नई दिल्ली। हेलीकॉप्टर क्रैश में चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी डॉ. मधुलिका रावत सहित 13 लोगों की मौत हो गई। यह हेलीकॉप्टर हादसा बुधवार को तमिलनाडु के नीलगिरि में हुआ था। बिपिन रावत और उनकी पत्नी मधुलिका का शव गुरुवार को दिल्ली लाया जाएगा। रिपोर्ट्स के अनुसार जनरल बिपिन रावत और उनकी पत्नी का पार्थिव शरीर दिल्ली छावनी लाया जाएगा और शुक्रवार को अंतिम संस्कार किया जाएगा। इनके पार्थिव शरीर को आज एक सैन्य विमान से राष्ट्रीय राजधानी पहुंचाया जाएगा।