रायपुर। आनंदम सेवा संसथान के द्वारा रायपुर के कामरेड सुधीर मुखर्जी वार्ड डुंडा के मुक्तिधाम में वृक्षारोपण का कार्यक्रम रखा गया और वृहद् मात्र में वृक्षारोपण किया गया जिसमे बरगद, पीपल, आम नीम, के पौधे सामिल है, ये वो पौधे है जो हिन्दू धर्म के अनुशार देवतुल्य माना गया है, आनदं सेवा संस्थान के द्वारा बताया गया है की वे आगे आने वाले समय में और भी ऐसे वृक्षरोपण का कार्यक्रम करते रहेगी और लोगो को इसके प्रति जागरूक करने की कार्य भी करेगी, बढ़ते ग्लोबल वार्मिंग, और जलवायु परिवर्तन को लेकर लोगो में जागरूकता लाना बहुत जरुरी है, और इस से सिर्फ बड़ी मात्र में वृक्ष लगा कर ही बचा जा सकता है, इस वृक्षारोपण के कार्य को स्सफल बनाने के लिए जलसंसाधन विभाग के वरिष्ठ अमिन पटवारी श्री मान नन्द कुमार सिन्हा सामिल हुए है जो आनंदम सेवा संसथान के संरक्षक भी है, साथ ही नगर के वरिष्ठ धनीराम साहू अंजोर छत्तीसगढ़ी समाचार के संपादक, आनंदम सेवा संसथान से के अध्यक्ष डॉ. एम. के . सिन्हा सचिव घनेंद्र कुमार , जलसंसाधन विभाग के गुलशन कुमार सिन्हा, सिन्हा वेल्डिंग वर्क्स से चंद्रहास सिन्हा, नगर के साहू होटल से संतोष साहू ,परषोत्तम, ग्राम सेजबहार से प्रेम कुमार वर्मा शामिल होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।