रेत का दाम दोगुना, 4 हजार रुपए हाइवा की जगह अब 8 हजार बिक रहा

रायपुर/धमतरी। मानसून में 4 हजार रुपए में मिलने वाली एक हाईवा रेत के दाम 8 हजार रुपए हो गए है। अब रेत की सप्लाई डपिंग पाइंट से होने से इसके दाम दोगुने हो गए हैं। 150 रुपए घनमीटर रेत रॉयल्टी का रेट अब 300 रुपए घनमीटर कर दिया गया है। वहीं 3 रुपए घनमीटर लोडिंग का दाम 6 रुपए घनमीटर हो गया है। बता दें कि जिले में 63 रेत डंपिंग प्वाइंट हैं। वर्तमान में डंपिंग रेत सप्लाई की आड़ में रात को चोरी-छिपे नदियों से रेत लोडिंग का अवैध कारोबार जारी है। बीते दिन खनिज विभाग ने नदी की खदानों से लोडिंग करने वाले 29 हाईवा पर कार्रवाई की है।