हाइवे पर टोल प्लाजा के झंझट से मिलेगी राहत, जल्द हटेंगे बूथ, सरकार का ऐलान

नई दिल्ली/रायपुर। अब कार से हाईवे पर चलने वाले लोगों को टोल प्लाजा के झंझट और उसमें लगने वाले समय से राहत मिलेंगी। केंद्रीय सड़क एवं राजमार्ग परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने ऐलान किया है कि आज से 6 महीने बाद सभी जगहों से टोल प्लाजा को हटा दिया जाएगा। साथ ही अगले छह महीने में जीपीएस आधारित टोल कलेक्‍शन स‍िस्‍टम समेत अन्य तकनीक पेश करेगी। मंत्री नितिन गडकरी ने कहा कि इस कदम का उद्देश्य राजमार्गों पर वाहनों को जाम से बचाना है। उद्योग मंडल भारतीय उद्योग परिसंघ (सीआईआई) के एक कार्यक्रम में गडकरी ने कहा कि भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) का इस समय टोल राजस्व 40,000 करोड़ रुपये है। अगले दो से तीन साल में यह बढ़कर 1.40 लाख करोड़ हो जाएगा। उन्होंने कहा, सरकार देश में राजमार्गों पर स्थित टोल प्लाजा को हटाने के लिए जीपीएस बेस्‍ड टोल स‍िस्‍टम जैसी तकनीक लाने पर विचार कर रही है। हम छह महीने में नई तकनी लेकर आएंगे।