तीन मंजिला इमारत गिरा, एक की मौत, तीन घायल

नई दिल्ली/रायपुर। पूर्वोत्तर दिल्ली के मुस्तफाबाद इलाके में आज तीन मंजिला मकान गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई। जबकि तीन लोग बुरी तरह घायल हो गए। बता दें कि घटना बाबू नगर चाने वाली गली में सुबह करीब 5 बजे हुई। दिल्ली दमकल विभाग को घटना की सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंच गई है। साथ ही राहत एवं बचाव कार्य जारी है।