रायपुर। अगस्त माह का पहला प्रदोष व्रत गुरुवार को रखा जाएगा। प्रदोष व्रत भगवान शिव को समर्पित होता है। इस दिन भगवान शिव की खास पूजा-अर्चना की जाती है। इस दिन शिव जी की आराधना करने से सभी मनोकामनाओं की पूर्ति होती यही।
प्रदोष व्रत का महत्व :
धार्मिक मान्यताओं के अनुसार भक्त कष्टों को दूर करने और सुखी जीवन जीने के लिए प्रदोष व्रत का पालन करते हैं। प्रदोष व्रत पर लोग स्वास्थ्य, धन और सौभाग्य के लिए भगवान शिव और देवी पार्वती का आशीर्वाद लेते हैं।