तुर्की में सोमवार के दिन आए विनाशकारी भूकंप में अब तक हजारों लोग अपनी जान गवां चुके हैं। इसी बीच मंगलवार को भी एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। भूकंप की तीव्रता 5.6 मापी गई है। सोमवार के दिन आए भूकंप में सबसे तगड़ा झटका 7.8 तीव्रता का था। भूकंप से तुर्की में तबाही वाला मंजर बन गया हैं। 1700 से अधिक इमारतें जमींदोज हो चुकी हैं। भूकंप की वजह से अब तक 4000 से अधिक लोगों की जान जा चुकी हैं। जबकि घायलों की संख्या का तो कोई अंदाजा ही नहीं है।