काबुल विमानतल के बाहर एक के बाद एक हुए दो बम धमाके, 11 की मौत, कई घायल

काबुल। काबुल एयरपोर्ट के बाहर गुरुवार को सीरियल ब्लास्ट हुआ। इसमें अब तक कम से कम 11 लोगों की मौत की खबर है। बड़ी संख्या में लोग घायल बताए जा रहे। घटना के वक्त एयरपोर्ट पर अमेरिकी सेना का एयरलिफ्ट ऑपरेशन जारी था, जिस वजह से वहां के रक्षा विभाग पेंटागन ने भी इसकी पुष्टि की है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक एयरपोर्ट के पास बने बरून होटल के नजदीक पहला धमाका हुआ, जहां पर ब्रिटेन के सैनिक ठहरे हुए थे। इसके बाद इलाके में चारों ओर अफरा-तफरी फैल गई। कुछ देर बाद पास में ही एक दूसरा धमाका हुआ। इसमें अब तक 11 लोगों की मौत हुई है, जबकि बहुत से लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।  


बता दें कि जब से तालिबान ने काबुल पर कब्जा किया है। सभी देश अपने लोगों को वहां से रेस्क्यू करने में जुटे हैं। इस वजह से एयरपोर्ट पर भारी भीड़ रहती है। मौजूदा वक्त में नाटो सेनाओं के पास एयरपोर्ट की सुरक्षा का जिम्मा है, लेकिन तालिबान लगातार धमकी देता रहता है। गुरुवार को सुबह ही अमेरिका, ब्रिटेन, ऑस्ट्रेलिया समेत तमाम देशों ने हमले का अलर्ट जारी किया था। साथ ही लोगों को एयरपोर्ट से दूर रहने की हिदायत दी थी।