रायपुर। राजधानी के आजाद चौक थाना क्षेत्र अंतर्गत निर्माणाधीन मकान के लिए जमीन में खोदे गए गड्ढे में पानी भरने से उसमें खेल रहे दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई। दोनों बच्चें अश्वनी नगर और लाखेनगर के रहने वाले बताए जा रहे है। इसमें मोहम्मद आवेश की उम्र 10 साल के करीब थी। तो वहीं दूसरा बच्चा आबिद खत्री 12 साल का था। जानकारी के मुताबिक, इस जगह पर 2 महीने पहले एक पुराने घर को गिराया गया था। जमीन मालिक वहां पर नया घर बनवा रहा था। बारिश होने की वजह से वहां कई फीट तक पानी भरा हुआ था। जमीन मालिक ने सुरक्षा के लिए किसी भी प्रकार की व्यवस्था नहीं की थी । इस मामले में परिजनों का आरोप है कि जमीन में गड्ढा खोदकर लापरवाही पूर्वक छोड़ दिया गया था। जिससे अनजाने में बच्चों की डूब कर मौत हुई है। इस मामले में परिजनों ने कड़ी कार्रवाई की मांग की है।