सड़क पर दो युवकों को स्टंट करना पड़ा महंगा, खेत में जा घुसी बाइक

धमतरी। पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सुरक्षित वाहन चलाने के लिए अपील और स्टंट नहीं करने की समझाइश के बावजूद लोग लापरवाह होते जा रहे हैं। बाइक स्टंट से सड़क हादसे में वृद्धि हो रही है। बावजूद इसके लोग पुलिस प्रशासन की बातों को अनदेखा कर इस तरह के सड़क हादसे को न्यौता दे रहे हैं। लोग सड़को पर बाइक स्टंट कर खुद के साथ साथ दूसरो की जिंदगी को भी दाव पर लगा रहे हैं। वहीं राष्ट्रीय राजमार्ग 30 में दो युवकों को बाइक में स्टंट करना महंगा पड़ गया। बाइक अनियंत्रित होकर खेत में सड़क किनारे खेत में जा घुसी। हादसे में दोनों युवकों को गंभीर चोटे आई हैं। वहीं घटना में बाइक पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद दोनों युवकों को घायल अवस्था में अभनपुर अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया गया हैं। वहीं घटना का पूरा वीडियो पीछे आ रहे राहगीरों ने अपने मोबाइल के कमैरे में कैद कर लिया,जो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। घटना धमतरी जिले के ग्राम कोडेबोड नेशनल हाईवे 30 की बताई जा रही है। जानकारी के मुताबिक ,रायपुर निवासी ओम निर्मलकर और सुनील देवांगन अपने बाईक में सवार होकर किसी काम से धमतरी जा रहे थे। इस दौरान बाईक चालक स्टंट बाजी करते हुए आ रहे थे। इसी दौरान NH 30 बिरेझर पुलिस चौकी के ग्राम कोेडेबोड के पास उनका बाईक अनियंत्रित होकर खेत में जा घुसी। दोनों घायल युवकों को राहगीरों ने 108 एंबुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा, जहां उनका इलाज जारी है।