रायगढ़/रायपुर। रायगढ़ जिले में एक भीषण हादसे में तीन युवकों की मौत हो गई है और एक अन्य युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना खरसिया थाना अंतर्गत की हैं। जानकारी के अनुसार, खरसिया छोटे मुड़पार निवासी यशवंत पटेल (30 वर्ष), सक्ती गढ़गोढ़ी निवासी हरी पटेल, परसकोल निवासी राकेश पटेल (21 वर्ष) और तुलेश्वर पटेल बुधवार की शाम करीब 7 बजे एक ही बाइक में सवार होकर काम करने के लिए खरसिया जा रहे थे।इसी दौरान खरसिया के नजदीक कुनकुनी हाईवे पर वेदांता कोल साइडिंग के नजदीक बाइक अनियंत्रित होकर एक अज्ञात वाहन से जा टकराई। हादसे में यशवंत, हरी और राकेश की मौके पर ही मौत हो गई,जबकि तुलेश्वर गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल तुलेश्वर का सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में इलाज जारी है।