अनियंत्रित ट्रक दीवार तोड़ते घर में जा घुसी,3 की मौत

दुर्ग/रायपुर। दुर्ग जिले में एक दस चक्का तेज रफ्तार अनियंत्रित ट्रक एक घर और दुकान की पक्की दीवार को तोड़ते हुए जा घुसी। हादसे में ट्रक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना जामगांव रोड पर ग्राम तर्रा में सड़क किनारे हुआ। बताया जा रहा हैं कि, ट्रक नंबर CG07 , CL-3355 बीती देर रात अनियंत्रित हो घर में जा घुसी। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। ट्रक में फंसे सभी मृतकों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाला गया। ट्रक अभी भी मकान में फंसा हुआ है, जिसे निकालने जेसीबी को बुलाया गया है। वाहन के मालिक का नाम सुनील कुमार बड़ढ़िया बताया जा रहा है। फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुट गई है।