सामूहिक विवाह में युवतियों का वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट, मचा बवाल

भोपाल। डिंडोरी जिले में मुख्यमंत्री कन्यादान योजना के तहत सामूहिक विवाह समारोह के आयोजन से पहले युवतियों के वर्जिनिटी और प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष और पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने इस मामले की जांच कराने की मांग तक कर डाली है। वहीं, प्रशासन समारोह में युवतियों का प्रेग्नेंसी टेस्ट कराने की बात को नकार रहा है।