नईदिल्ली/रायपुर। राष्ट्रीय राजधानी के एनसीआर में पिछले तीन दिनों से रुक-रुक कर बारिश से लोगो का हाल बेहाल है। दिल्ली-एनसीआर के अलग-अलग हिस्सों में बारिश से जलभराव हो गया है। ऐसे में लोगों की दिक्क़ते बढ़ गई है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग के मुताबिक आज दिल्ली में बारिश का दौर जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बारिश की संभावना को देखेत हुए येलो अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार दिल्ली में 26 सितंबर तक हल्की से मध्यम बारिश की संभावान है. इसके बाद बारिश बंद होने का अनुमान है, हालांकि आसमान में बादल छाए रह सकते हैं।