हमास और इजराइल युद्ध के बीच यूक्रेन-रूस युद्ध को भुला विश्व

इजराइल और हमास युद्ध के बीच दुनिया का ध्यान रूस-यूक्रेन की लड़ाई से हट गया है। हालांकि अमेरिका किसी भी कीमत पर यूक्रेन को अकेला महसूस नहीं होने देना चाहता है। यही वजह है कि अमेरिका के रक्षा मंत्री लॉयड ऑस्टिन ने सोमवार को कीव की अघोषित यात्रा की। ऑस्टिन की यह यात्रा यूक्रेन को पैसे और हथियारों की सप्लाई लगातार सुनिश्चित करने के लिए हुई है। बता दें कि इजरायल-हमास संघर्ष से उत्पन्न नए वैश्विक जोखिमों के कारण अमेरिका और अंतरराष्ट्रीय संसाधन प्रभावित हुए हैं। ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे ऑस्टिन पोलैंड से ट्रेन के जरिए कीव पहुंचे ऑस्टिन ने राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की और रक्षा मंत्री रुस्तम उमेरोव से मुलाकात की। उन्होंने कहा कि रूस के हमले को नाकाम बनाने के लिए यूक्रेन का प्रयास ‘शेष विश्व के लिए मायने रखता है’ और उसे अमेरिका का समर्थन ‘लंबे समय तक’ मिलता रहेगा। जेंलेंस्की ने कहा कि ऑस्टिन की यात्रा ‘यूक्रेन के लिए एक बहुत ही अहम संकेत है।’ उन्होंने अमेरिकी संसद कांग्रेस के साथ-साथ अमेरिकी नागरिकों को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देते हुए कहा, ‘हमें आपके समर्थन पर विश्वास है।’ यह ऑस्टिन की कीव की दूसरी यात्रा है