रायपुर। छत्तीसगढ़ में साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने को है। चुनाव को लेकर सभी राजनीतिक पार्टियां कमर कस ली है। वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्रियों का प्रदेश दौरा जारी है। इसी क्रम में सामाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव 25 सितंबर को छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रहे है। यहां वे अपनी पार्टी के चुनाव अभियान की शुरुआत करेंगे। अखिलेश के दौरे को लेकर नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि UP में बसपा, सपा को दोनों चुनाव में हार मिली है। UP की जनता ने उन्हें खारिज कर दिया। अखिलेश के छत्तीसगढ़ आने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। चाहे वह गठबंधन कर लें।