रायपुर। भाजपा प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने कहा कि, कांग्रेस अधिवेशन में भूपेश बघेल विकास का मॉडल रख रहे हैं तो अपने विधानसभा के ऍम जामगांव में बन रहे लघुवनोपज प्रसंस्करण सयंत्र आदिवासियों के पैसों जनजातीय मद एव तेंदू पत्ता संग्राहक के पैसों को छल एव बलपूर्वक डाका डालकर अपने क्षेत्र में लगवा रहे। जहाँ पर लघुवनोपज का एक दाना भी नही होता तेंदुपत्ता नही होता जबकि इस पैसो का उपयोग जनजातीय क्षेत्रों में होना है वहां के बच्चों को इससे रोजगार मिलता कांग्रेस ने आदिवासियों का रोजगार छीनने का कार्य किया । मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस का आदिवासी विराधी चेहरा दिखता है।