राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त होने पर बोले अरुण साव- संविधान से बड़ा कोई नही

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अरूण साव ने कहा है कि राहुल गांधी की संसद सदस्यता को विधिवत कानूनी कार्यवाही के बाद संवैधानिक प्रक्रिया के तहत समाप्त किया गया है। श्री साव ने कहा कि एक समाज विशेष, वर्ग विशेष के खिलाफ टिप्पणी कर मानहानि करने के लिए सूरत कोर्ट ने विधिवत सुनवाई करने के बाद दो साल की सजा सुनाई है, और संविधान के प्रावधानों के अनुसार राहुल गांधी की सदस्यता समाप्त की गई है। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष श्री साव ने कहा कि इस पूरे मामले को लेकर सूरत कोर्ट का फैसला आने के बाद से कांग्रेस के नेता जिस भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, न्यायालय पर प्रश्न चिन्ह उठा रहे है, न्यायालय की अवमानना कर रहे हैं वह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है। श्री साव ने कहा कि कांग्रेस के लोगों की हमेशा से यह प्रवृत्ति रही है कि जब भी कोई फैसला या निर्णय उनके खिलाफ होता है तो वे संवैधानिक संस्थाओं और न्यायालय पर प्रश्नचिन्ह उठाते है। कांग्रेस पार्टी न्यायालय के फैसले और आज लोकसभा सदस्यता खत्म करने के निर्णय के खिलाफ जिस तरह से बातें कह रही है, वही सही मायने में लोकतंत्र का अपमान है। यह प्रजांतत्र के लिए ठीक नहीं है। कांग्रेस पार्टी माफी मांगने के बजाय जिस प्रकार की बातें कह रही हैं, वह अत्यंत दुर्भाग्यजनक है।