यूपी के गोपामऊ से भाजपा विधायक श्याम प्रकाश का विवादित पोस्ट सामने आया है, जिसमें उन्होंने भारतीय टीम की हार का जिक्र करते हुए हिंदुओं के देवी-देवताओं पर सवाल खड़े किए हैं। सोशल मीडिया पर अपने कमेंट्स को लेकर सुर्खियों में रहने वाले गोपामऊ के बीजेपी विधायक श्याम प्रकाश ने भारतीय टीम की हार पर विवादित कमेंट किया है। उन्होंने फेसबुक पर हिंदू देवी-देवताओं पर टिप्पणी करके मामले को विवादित बना दिया।