पटना/रायपुर। भाजपा और जदयू के बीच गठबंधन दरार के बाद सीएम नीतीश कुमार ने पद से इस्तीफा दे दिया है। जदयू नेता नीतीश कुमार ने राजभवन में राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात कर उन्हें अपना इस्तीफा सौंपा है। राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंपने के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि पार्टी के सभी सांसदों और विधायकों में आम सहमति बनी कि हमें एनडीए छोड़ देना चाहिए। उन्होंने कहा कि भाजपा के साथ काम करना मुश्किल हो रहा था।