रविवार शाम तक नाम होंगे तय, कांग्रेस प्रदेश चुनाव समिति लगाएगी अंतिम मुहर

रायपुर। नगरीय निकाय चुनाव के लिए कांग्रेस से दावेदारों का नाम तय करने के लिए रविवार शाम तक का समय दिया गया है। प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया ने दोपहर 12 बजे तक सभी जिलों में बैठक करने कर शाम तक सभी सिंगल नाम पीसीसी को भेजने का निर्देश दिया है। इस संबंध में शहर जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गिरीश दुबे ने मीडिया से चर्चा के दौरान कहा कि कल रविवार को प्रदेश चुनाव समिति को नाम भेजे जाएंगे, दावेदारों के नामों पर अंतिम मुहर वही लगेगी। दुबे ने कहा कि यहां 12 ब्लॉक हैं, सभी में एक-एक प्रभारी बनाकर भेजे गए हैं। सभी प्रभारियों ने बैठक कर रिपोर्ट सौंप दी है। कल शुक्रवार को जिला चयन समिति की पहली बैठक हो चुकी है, जिसमें रूपरेखा तय की गई कि किस स्वरूप में टिकट का वितरण किया जाना है। आज शनिवार 5 बजे जिला चयन समिति की दूसरी बैठक हैं, जिसमें लगभग पैनल तय कर लिए जाएंगे। दुबे ने कहा कि बायोडाटा देने का विषय जहां तक है तो दावेदारों ने वार्ड में और ब्लॉक में बायोडाटा पहले दिया हुआ है। कांग्रेस में भीतरघात और निर्दलीय की कम संभावना है। शपथ और समर्थन की प्रक्रिया चल रही है। अनुशासन समिति व समन्वय समिति बनाई जाएगी। प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देश पर हमने वार्ड स्तर पर कमेटी का गठन करके बैठकें करवा रहे हैं।