सीएम बघेल का केंद्र सरकार पर हमला, ट्वीट कर कहा-'अमृतकाल’ में ये कैसा प्रहार..

रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने ट्वीट कर केंद्रीय बजट को लेकर केंद्र सरकार पर हमला किया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि,मजदूरों से छीन रहा रोजगार, ‘अमृतकाल’ में ये कैसा प्रहार ?. मनरेगा के लिए वित्तीय वर्ष 2022-23 में ₹ 73,000 करोड़ का प्रावधान किया गया था, जिसे कम करके ₹60,000 करोड़ क्यों किया गया ? उन्होंने आगे लिखा कि, 1 अप्रैल 2022 से मज़दूरी दरों में वृद्धि भी की गई है और विगत वर्ष का 14 हजार करोड़ से अधिक का भुगतान लंबित है। यह तय है कि इस वर्ष कम मानव दिवस सृजित होंगे। #गरीब_मजदूर_विरोधी_भाजपा