खालिस्तान समर्थक हरदीप सिंह निज्जर की हत्या के मामले को लेकर भारत और कनाडा के रिश्तों में बढ़ती तल्खी देखनो को मिली है। कनाडाई प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के बयान के बाद दोनों देशों के बीच खटास देखी गई। कनाडा के पीएम के बयान पर भारत की तरफ से भी कड़े रुख अख्तियार कर जवाब दिया गया। इस बीच कनाडा के प्रधान मंत्री जस्टिन ट्रूडो का मंगलवार एक और बयान सामने आया। उन्होंने कहा कि उनका देश अपने एजेंटों को खालिस्तानी चरमपंथी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या से जुड़े होने का सुझाव देकर भारत को उकसाने की कोशिश नहीं कर रहा है, लेकिन ओटावा चाहता है कि नई दिल्ली इस मुद्दे को ठीक से संबोधित करे