कनाडा की संसद के निचले सदन ‘हाउस ऑफ कॉमंस’ के स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है। हालांकि उनके इस्तीफा हाल ही में कनाडा दौरे पर गए यूक्रेन के राष्ट्रपति के संसद में संबोधन के दौरान हुई एक घटना से जुड़ा है। जेलेंस्की जब कनाडा की संसद अपना भाषण दे रहे थे, उसी दौरान यूक्रेन के स्पीकर एंथनी रोटा ने द्वितीय विश्व युद्ध के दौरान नाजी जर्मनी की ओर से लड़ने वाले एक व्यक्ति को खास अंदाज में उसका स्वागत और सम्मान कराया। मगर बाद में यही मामला विवादित हो गया। इन्हीं आरोपों के चलते कनाडाई सांसदों के हंगामे के बीच एंथनी रोटा ने मंगलवार को अपने पद से इस्तीफा दे दिया।