छत्तीसगढ़ सरकार खाद के पर्याप्त मात्रा व सही समय में वितरण में विफल

रायपुर। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप शर्मा ने खाद के पर्याप्त मात्रा व सही समय पर वितरण में छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार को विफल करार दिया हैं। उन्होंने कहा कि अपने आपको किसान बताने वाले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के राज में छत्तीसगढ़ के भोलेभाले किसान खाद की बाँट जोहते जोहते खून के आँसू रोने मजबूर हैं। किसान मोर्चा के राष्ट्रीय कार्यकारणी सदस्य संदीप शर्मा ने जांजगीर चांपा जिले के खिसोरा सहकारी समिति और कांकेर जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति सरोना ,गरियाबंद जिले के ग्राम नांगाबुड़ा का उदाहरण देते हुए कहा कि भूपेश बघेल के नेतृत्व में किसानों को खाद के लिए तरसना पड़ रहा हैं यह शर्मनाक हैं जबकि मुख्यमंत्री कहते हैं कि वे किसान हितैषी हैं। उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से पूछा हैं कि छत्तीसगढ़ में खाद की कालाबाजारी किसके इशारों में चल रही हैं,जिसका उदहारण जांजगीर चांपा जैसे अनेक जिलों से रोज सामने आ रहा हैं। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आपकी सरकार पर्याप्त खाद का दावा करती हैं फिर क्यों किसानों तक खाद पहुंचने में डेढ़ दो माह का विलंब हो रहा हैं आपके दावों की पोल इतनी जल्दी क्यों खुल जाती हैं।