भिलाई । भिलाई में कांग्रेस का संभागीय सम्मेलन शुरू हो गया है। प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा ने दीप प्रज्ज्वलन कर सम्मेलन की शुरुआत की। आधा दर्जन से ज्यादा वक्ता सम्मेलन को सम्बोधित करेंगे। वहीं मुख्यमंत्री भूपेश भूपेश बघेल भी सभा स्थल पहुंच चुके हैं। संभागीय स्तरीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे। इधर प्रदेश प्रभारी कुमारी सैलजा कार्यकर्ताओं से चर्चा कर रही हैं।