रायपुर। कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी एक बार फिर छत्तीसगढ़ दौरे पर आ रही है। जानकारी के अनुसार, 21 सितंबर को वे दुर्ग में होने वाले महिला समृद्धि सम्मेलन में हिस्सा लेंगी। वहीं दूसरी ओर 28 सितंबर को मल्लिकार्जुन खरगे छत्तीसगढ़ का दौरा करेंगे। इसके अलावा राहुल गांधी भी प्रदेश का दौरा करेंगे। सीएम भूपेश ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि प्रियंका के दुर्ग दौरे की तैयारियों को लेकर लगभग पूरी तैयारी हो चुकी है। कार्यक्रम स्थल का एसपी और कलेक्टर जायजा ले रहे हैं।