Congress : 23 हजार से अधिक बूथों के कार्यकर्ताओं को कांग्रेस करेगी रिचार्ज

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस को विधानसभा चुनाव में मिली जीत के बाद लोकसभा चुनाव के लिए भी पार्टी ने कमर कस ली है। इसी के तहत विधानसभा की तर्ज पर कांग्रेस 1 से 3 मार्च के बीच संकल्प शिविर अभियान चलाने जा रही है। इसमें 23 हजार से भी ज्यादा बूथों पर यह अभियान चला कर कार्यकर्ताओं को रिचार्ज किया जाएगा।

योजनाओं को पहुँचाने को दी जाएगी ट्रेनिग :-

संकल्प शिविर के दौरान पार्टी के आला नेता कार्यकर्ताओं को ट्रेनिग देने के लिए पहुंचेंगे। इसमें उन्हें सिखाया जाएगा कि  किस प्रकार पार्टी की योजनाओं को आप जनता तक पहुंचाना है।

बदला गया शेड्यूल :-

कांग्रेस प्रवक्ता विकास तिवारी ने कहा कि पहले 17 - 18 फरवरी से आरम्भ होने वाले संकल्प शिविर के आयोजन को 1 से 3 के बीच कर दिया गया । इसके अंतर्गत वहीं सभी आयोजन किये जाएंंगे जो विधानसभा चुनाव के पूर्व किये गए थे।