रायपुर। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान के बाद सांसद सुनील सोनी ने निशाना साधते हुए कहा है कि धर्मांतरण कोई मुद्दा नहीं बल्कि एक वास्तविकता है। सरकार इसे बार-बार दोहरा रही है और लोगों को गुमराह कर रही है। धर्म के ऊपर में प्रश्नचिन्ह लगाना धर्म को चुनौती देना है। यह इनके मंत्री कर रहे हैं और आचार्य जी के ऊपर आपने प्रश्नचिन्ह लगा दिया। दूसरी ओर नारायणपुर जल रहा है। दो भाग में बट गया है 1 भाग इन्होंने धर्मांतरण और मतांतरण किया और एक बस्तर के संस्कार और संस्कृति समाप्त हो रही है।आगे सासंद सोनी ने कहा, वहां का आदिवासी नृत्य जो देश नहीं पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, वह विलुप्त होने जा रहा है। उसका जिम्मेदार कौन है। सरकार कार्रवाई करे। वहां का आदिवासी भाई रिपोर्ट लिखाने जाता है, उसे थाने में बैठा दिया जाता है। जिसके खिलाफ रिपोर्ट लिखा रहा है, उसे संरक्षण दे रहे हो तो ये अपने आप में प्रमाणित है धर्मांतरण और मतांतरण को आप बढ़ावा दे रहे हो। मैंने लोकसभा में भी उसे उठाया है, वह लोग कह रहे हैं कि मैं हिंदू नहीं हूं, मैं भारत के संविधान को नहीं मानता मैं किसी समाज का नहीं हूं देवी देवताओं को नहीं मानता इस प्रकार की शपथ ले रहे हैं। ऐसे लोगों के ऊपर कठोर कार्रवाई सरकार को करना चाहिए। सीएम भूपेश बघेल ने कहा था कि बीजेपी धर्मांतरण, संप्रदायिकता और दंगा फैलाने का काम करवा रही है।