रायपुर। ईडी के दुरुपयोग तथा अखिल भारतीय काँग्रेस कमेटी (AICC) दफ्तर में लाठीचार्ज के विरोध में सुबह 9ः00 बजे से पश्चिम विधानसभा के तीनों ब्लॉक में धरना हुआ शुरू हो गया है। नेताजी कन्हैयालाल बाजारी ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अंतर्गत पहाड़ी चौक, गुढियारी, सरदार वल्लभ भाई पटेल ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अंतर्गत कबीर चौंक, रामनगर, शहीद भगत सिंह ब्लॉक काँग्रेस कमेटी के अंतर्गत मोहबा बाजार चौंक, जिसमें संसदीय सचिव एवं विधायक विकास उपाध्याय एवं गिरीश दुबे भी उपस्थित हैं ।