पूर्व मुख्यमंत्री रमन बोले - बिना बुलाए थाने पहुंच गए थे भूपेश बघेल

रायपुर। पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा राजनांदगांव दौरे में दिए बयान पर पलटवार किया। डॉ. रमन सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री की भेंट मुलाकात नौटंकी है, भेंट मुलाकात में घड़ियाली आंसू बहा रहे हैं। राजनांदगांव में मुख्यमंत्री ने झूठ बोलने का काम किया है। उन्हें लगता है कि मुख्यमंत्री को जबरदस्ती सहानुभूति बटोरने का काम बंद करना चाहिए। मुख्यमंत्री को भयभीत नहीं होना चाहिए, सच्चाई सामने आ जाएगी। डॉ. सिंह गुरुवार को राजधानी स्थित अपने निजी आवास में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में उनकी माता और बेटियों को थाने में बुलाया गया। यह सरासर झूठ है। कहीं कोई समंस जारी नहीं हुआ। मुख्यमंत्री बिना बुलाए गए थे और थाने के सामने बैठ गए थे। मगर आज बोल रहे हैं कि थाने में बुलाकर अपमानित किया गया। डॉ. सिंह ने यह भी कहा कि पिछले चार साल से राजनांदगांव के विधायक हैं, राजनांदगांव में एक रुपए का काम नहीं हुआ है। स्टेडियम जर्जर होता जा रहा है, मेडिकल कॉलेज की स्थिति खराब है।