रायपुर/वड़ोदरा। गुजरात विधानसभा चुनाव में सभी पार्टियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। प्रधानमंत्री की आज होने वाली रैली पालनपुर, मोडासा, दहेगाम और बावला में होंगी। पीएम की पहली रैली पालनपुर में सुबह 11 बजे होगी जिसक बाद दहेगाम में 1 बजे रैली को संबोधित करते दिखाई देंगे और उसके बाद पालनपुर और बावला में अपनी हुंकार भरेंगे।
बता दें कि गुजरात में विधानसभा के लिए दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण में 1 दिसंबर को 89 सीटों पर वोट डाले जाएंगे।