छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ट्रकों को भूपेश टैक्स देना अनिवार्य:बृजमोहन अग्रवाल

रायपुर। पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने ट्विटर के जरिए भूपेश सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने ट्विट कर कहा कि नेशनल हाईवे पर यहा कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ से गुजरने वाले ट्रकों को भूपेश टैक्स देना अनिवार्य है। नही तो गाड़ियों में तोड़फोड़ व चालकों से मारपीट की जाती है। वैसे पटेवा महासमुंद की यह कोई पहली घटना नही है। यातायात विभाग के लोगों द्वारा लगभग रोजाना ही ऐसे कृत्य को अंजाम दिया जाता है। जब घटना बड़ी होती है तो अखबारों में छपती है, नही तो छुप जाती है।