मंत्री अकबर बोले- जन जन तक पहुंचेगी भाजपा के विफलताओं की सूची,केंद्र सरकार पर भी साधा निशाना

भिलाई। भिलाई में आयोजित संभागीय सम्मेलन को लेकर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने अपनी प्रतिक्रिया दी हैं। उन्होंने कहा कि दुर्ग संभाग के कार्यकर्ताओं में जान फूंकने की हमारी तैयारी है,ताकि जन जन तक अपनी बात पहुंचा सके और भाजपा की 15 साल के विफलताओं के बारे में भी जानकारी देना है, साथ ही केंद्र सरकार की ओर से धान पर एमएसपी की दर 7 फीसदी बढाए जाने पर प्रभारी मंत्री मोहम्मद अकबर ने कहा कि ,केंद्र सरकार ने किसानों की आय बढ़ाने का वादा अपने घोषणा पत्र में किया था, पर जो दर बढ़ाई है वह काफी कम है।