संसद भवन के उद्घाटन में राष्ट्रपति को न बुलाना संवैधानिक पद का अपमान: राहुल गांधी

नई दिल्ली। नए संसद भवन के उद्घाटन को लेकर सियासत गरमा गई हैं। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने ट्वीट कर राष्ट्रपति के हाथों उद्घाटन नहीं करवाना संविधान का अपमान बताया है। राहुल गांधी ने ट्वीट कर कहा, राष्ट्रपति से संसद का उद्घाटन न करवाना और न ही उन्हें समारोह में बुलाना यह देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद का अपमान है। संसद अहंकार के ईंटों से नहीं, संवैधानिक मूल्यों से बनती हैं।