पुराने संसद भवन को अलविदा कहकर सांसद नए संसद भवन में दाखिल हो जाएंगे। इससे पहले सांसदों का पुराने संसद भवन में फोटो सेशन किया जा रहा है। सभी सांसद ग्रुप में बैठे हुए हैं। हैरानी की बात ये है कि फोटो सेशन के दौरान राहुल गांधी सबसे पीछे खड़े नजर आए। बता दें कि फोटो सेशन के बाद नए संसद भवन में 11 बजे विशेष कार्यक्रम आयोजित होगा, जो करीब डेढ़ घंटे तक चल सकता है।