राजधानी जयपुर से करीब 100 किलोमीटर दूर टोंक शहर मौजूद है। 2018 में जब राज्य में विधानसभा चुनाव हुए, तो ये सीट काफी मशहूर हो गई। इसका कारण था कि यहां से कांग्रेस के सीएम इन वेटिंग सचिन पायलट जीतकर विधायक बने। टोंक विधानसभा एक बार फिर चर्चा में आ गई है। लेकिन इस बार बीजेपी और असदुद्दीन ओवैसी वजह हैं। राजस्थान विधानसभा चुनाव में असदुद्दीन ओवैसी अपनी पार्टी एआईएमआईएम के साथ कूद गए हैं। यहां पहले से ही कांग्रेस बनाम बीजेपी था और अब ओवैसी भी कहीं न कहीं राज्य में कुछ सीटें हासिल करना चाहते हैं। ओवैसी की वजह से पैदा हुई हलचल का असर सचिन पायलट पर भी पड़ने वाला है, क्योंकि टोंक में मुस्लिम आबादी अच्छी-खासी है।