नई दिल्ली। किसान नेता राकेश टिकैट भी पहलवानों के समर्थन मे आगे आए हैं। टिकैत गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़े गए हैं। दरअसल टिकैत गाजियाबाद बॉर्डर पर अड़े गए हैं। यहां से राकेश टिकैत ने कहा पहले खिलाड़ियों की रिहाई, फिर बॉर्डर से विदाई होगी। उन्होंने कहा कि, पहले खिलाड़ियों को छोड़ा जाए या फिर हमें भी गिरफ्तार किया जाए। असल में राकेश टिकैत अपने समर्थकों के साथ दिल्ली में दाखिल होने की कोशिश कर रहे हैं लेकिन पुलिस उन्हें रोक रही है।