रायपुर। आज राजधानी रायपुर के टिकरापारा स्थित भामाशाह छात्रवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश साहू संघ के चुनाव में टहल सिंह साहू ने अध्यक्ष पद के लिये चुने गये। वहीं उपाध्यक्ष पद के लिए भुनेश्वर साहू, उपाध्यक्ष महिला मोहन कुमारी साहू निर्वाचित हुए।