नई दिल्ली/रायपुर। पैगंबर मोहम्मद के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी करने के मामले में भाजपा से निष्कासित नूपुर शर्मा लगातार आतंकियों के निशाने पर बनी हुई हैं। नूपुर शर्मा को जान से मारने की एक साजिश को भी नाकाम किया गया है। बता दें कि बीएसएफ ने हाल ही में राजस्थान के गंगानगर में बॉर्डर इलाके से एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को गिरफ्तार किया था। घुसपैठिया पाकिस्तान से अंतरराष्ट्रीय बॉर्डर पार कर नूपुर शर्मा की हत्या करने आया था। उसे पाकिस्तान में बैठे आकाओं ने भेजा था । नूपुर शर्मा की हत्या के लिए भारत में घुसे रिजवान ने पूछताछ के दौरान सनसनीखेज खुलासा किए हैं। उसने कहा कि मौलवियों ने उसे भारत भेजा था। एसपी आनंद शर्मा ने बताया कि उसे वहां के मौलवियों ने बरगलाकर भेजा था। वह नूपुर शर्मा को कत्ल करने के लिए भारत आया था। तहरीक-ए-लब्बैक भले ही घोषित तौर पर एक आतंकवादी संगठन न हो लेकिन इसे चलाने वाले साद हुसैन रिजवी की जुबान और मानसिकता आतंकी है। रिजवान अशरफ नाम का पाकिस्तानी इस बात का जीता जागता सबूत है।