बचपन की दोस्त संग शादी के बंधन में बंधे तेजस्वी यादव

नई दिल्ली। राष्ट्रीय जनता दल प्रमुख लालू प्रसाद यादव के छोटे बेटे तेजस्वी यादव गुरुवार को शादी के बंधन में बंध गए हैं। तेजस्वी ने दिल्ली में अपने बचपन की दोस्त संग सात फेरे लिए। बताया जा रहा है कि शुरुआत में लालू तेजस्वी की पसंद से बिल्कुल भी खुश नहीं थे क्योंकि बहू क्रिश्चियन है। दुल्हन का नाम एलेक्सिस उर्फ राजश्री है।

रिपोर्ट्स के अनुसार राजश्री और तेजस्‍वी दिल्ली के दिल्ली पब्लिक स्‍कूल में साथ पढ़ते थे। तेजस्वी यादव के बिहार में डिप्टी सीएम का पद संभालने के बाद दोनों की दोस्ती आगे बढ़ी। फिर बात शादी तक पहुंची। एलेक्सिस एयरहोस्टेस भी रह चुकी हैं। एलेक्सिस दिल्ली के पॉश इलाके वसंत विहार में रहती हैं। 

अधिक जानकारी के लिए: इंडिया टीवी