आज गणेश चतुर्थी है और इसी दिन नई संसद का श्री गणेश होगा। बता दें कि इस समय संसद का 5 दिवसीय सत्र चल रहा है, जिसके पहले दिन की शुरुआत 18 सितंबर को पुराने संसद भवन से हुई थी। आज (19 सितंबर) इस सत्र का दूसरा दिन है, जिसका आयोजन नए संसद भवन से होगा। संसद के पुराने भवन में सुबह 9.30 बजे सभी सांसदों का एक फोटो सेशन होगा। इसके बाद नए संसद भवन में 11 बजे सेंट्रल हॉल में विशेष कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा। ये कार्यक्रम डेढ़ घंटे तक चल सकता है। कार्यक्रम के खत्म होने के बाद विधिवत पूजा की जाएगी और फिर नई संसद में प्रवेश किया जाएगा। संसद के नए भवन में दोपहर 1:15 बजे सदन की कार्यवाही शुरू होगी। यहां आज संसद सत्र की बैठक होगी और 20 सितंबर से नए भवन में नियमित संसदीय काम-काज शुरू होगा।