कल से संसद का पांच दिवसीय विशेष सत्र शुरू हो रहा है। इससे एक दिन पहले सरकार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई। इस बैठक के दौरान सरकार ने अपना एजेंडा बताया। बैठक के बाद केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने पांच दिनों के प्लान के बारे में भी बताया। उन्होंने बताया कि पहले दिन सत्र पुराने संसद भवन में चलेगा। अगले दिन यानी 19 सितंबर को पुराने संसद में फोटो सेशन होगा, फिर 11 बजे सेंट्रल हॉल में एक समारोह होगा। उसके बाद हम नई संसद में प्रवेश करेंगे। नई संसद में 19 को संसद का सत्र चलेगा और 20 से नियमित सरकारी कामकाज होगा।