मानसून सत्र के पहले दिन गहमागहमी, सीएम योगी पर अखिलेश का पलटवार

लखनऊ/रायपुर। यूपी विधानसभा के मानसून सत्र के पहले दिन काफी गहमागहमी रही। प्रदेश की मुख्‍य विपक्षी समाजवादी पार्टी ने 'पैदल मार्च' निकाला। सीएम योगी आदित्‍यनाथ ने कानून व्यवस्था को लेकर कहा कि यूपी अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है। जिसके बाद अखिलेश यादव ने सीएम योगी के इस बयान पर पलटवार किया है। अखिलेश ने ट्वीट में लिखा, "कोई कह रहा है “यूपी में अभाव और अराजकता के लिए कोई स्थान नहीं है” जनता पूछ रही है फिर आप यहाँ क्या कर रहे हैं? सच ये है कि बीजेपी ने ‘अभाव’ के साथ-साथ हर चीज के ‘भाव’ बढ़ा दिए हैं और वो खुद संविधान विरोधी काम करके ‘अराजकता’ की प्रतीक बन गयी है. जनता के लिए बीजेपी भार बन गयी है। "