कश्मीर में बाहरियों को वोट, महबूबा बोली भाजपा अराजकता फैला रही

नई दिल्ली/रायपुर। जम्मू-कश्मीर में विधानसभा चुनाव को मद्देनजर चुनाव आयोग ने बड़ा निर्णय लिया है। मुख्य चुनाव अधिकारी ह्रदेश कुमार ने आदेश जारी किया है अब विधानसभा चुनाव के दौरान राज्य में रह रहे कश्मीरी लोग अपना नाम वोटर लिस्ट में नाम जुड़वा सकते हैं। ह्रदेश कुमार के निर्देश के मुताबिक अब प्रदेश में तैनात आर्म्स फोर्स के जवान से लेकर अफसर तक, सभी मतदाता सूची में अपना नाम शामिल कराकर वोट कर सकेंगे। इस पर पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने पीएम मोदी और बीजेपी पर निशाना साधा है। महबूबा ने कहा है कि भाजपा लोकतंत्र के नाम पर अराजकता फैला रही है।