शव को मोटर साइकिल पर लाकर रखा , उप मुख्यमंत्री हुए नाराज

मैनपुरी से मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। दरअसल मैनपुरी जिले में राधा स्वामी हॉस्पिटल में इलाज के दौरान एक युवती की मौत हो गई थी जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारियों ने उसके शव को उसके परिजन की मोटरसाइकिल पर लाकर रख दिया। बताया जा रहा है कि परिजन युवती के शव को मोटरसाइकिल से लेकर घर पहुंचे। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ जिसके बाद सूबे के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने इसका संज्ञान लिया।