पेयजल टंकी में मानव मल की शिकायत, प्रज्ञा निर्वाणी देगी नाम बताने वाले को पाँच हजार का इनाम

ग्राम पंचायत नवागांव में जल जीवन मिशन के तहत बने पानी की टंकी में शरारती तत्वों द्वारा मल किये जाने की शिकायत ग्रामीणों ने जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी से की,टंकी क्रमांक 19 जिसमे नदी के जल को लिफ्ट कर पीने के लिए ग्रामीणों के घरों में कनेक्शन के माध्यम से दिया जाता है, में ऊपर जा कर कुछ असामाजिक तत्वों ने यह हरकत की है,पूरे गांव में उस टंकी से पीने के पानी की सप्लाई होती है,ग्रामीणों ने शिकायत मे बताया की ऊपर जॉने के लिए बनी सीढ़ी के गेट में ताला टूटा हुआ है,और असमाजिक तत्वों द्वारा यह घृणित कृत्य किया गया है,जिला पंचायत सदस्य प्रज्ञा निर्वाणी ने कहा कि ऐसे लोगो को सभ्य समाज मे रहने के कायदे जेल भेजकर ही सिखाया जाएगा,उन्होंने कहा कि उन लोगो के नाम जिन्होंने ऐसे अमानवीय कृत्य को अंजाम दिया है उजागर करने वाले को 5000 रुपये का जागरूकता सम्मान राशी दिया जाएगा,उन्होंने इसकी शिकायत जल जीवन मिशन की जिले की परियोजना प्रमुख आशा लता गुप्ता से करते हुए टंकी की पूरी तरीके से सफाई करा कर समुचित व्यवस्था करने और आगे से कोई ऐसी हरकत दुबारा न कर सके उसके लिए समुचित बंदोबस्त करने को कहा है, ग्राम पंचायत नवागांव के रहवासियों में इस घटना के प्रति आक्रोश है,किसान मित्र नेहरू चतुर्वेदी ने भी कहा कि यह दुर्भाग्यजनक घटना है,प्रज्ञा निर्वाणी ने गांव वालों से अपील करते हुए कहा है कि टंकी की पूरी सफाई ब्लीचिंग पाउडर और क्लोरीन से न हो जाये तब तक अन्य वैकल्पिक व्यवस्था से पेयजल की पूर्ति घरों में कर ले , किसी महामारी संक्रमण का खतरा दूषित जल के पीने से हो सकता है इन से बचने की जरूरत है,एस डी ओ पी एच ई प्रोजेक्ट पंकज जैन ने त्वरित एक्शन लेते हुए टंकी के क्लीनिंग के लिए अमला भेज अपने देख रेख में करने की बात कहते हुए समुचित बंदोबस्त भी करने को कहा ताकि दुबारा इसकी पुनरावृत्ति न हो...