सैयद मोदी इंटरनेशनल बैडमिंटन टूर्नामेंट : तान्या को हरा सिंधु पहुंचीं दूसरे दौर में

लखनऊ/रायपुर। ओलंपिक में दो बार की पदक विजेता पीवी सिंधु ने बुधवार को यहां महिला एकल में हमवतन तान्या हेमंत पर आसान जीत दर्ज कर सैयद मोदी इंटरनेशनल सुपर 300 बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में जगह बना ली। 26 वर्षीय सिंधु ने तान्या को 21-9, 21-9 से हराया। पूर्व विश्व चैंपियन सिंधु का अगला मैच अब अमेरिका की लॉरेन लैम से होगा।