पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोरोना पॉजिटिव

मुंबई/रायपुर। पूर्व भारतीय ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। हरभजन ने सोशल मीडिया के जरिए यह जानकारी दी। उन्होंने लिखा, मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, मैंने खुद को फिलहाल क्वॉरंटीन कर लिया है और सभी आवश्यक सावधानी बरत रहा हूं। हरभजन की पत्नी गीता बसरा भी संक्रमित हो गई हैं।