रायपुर। स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा है कि प्रदेश में कोरोना के बढ़ते आंकड़े चिंताजनक है। पड़ोसी राज्य महाराष्ट्र में दिनों—दिन संख्या में इजाफा हो रहा है। उन्होंने कहा कि मैंने 7 मार्च को कोविड जांच कराई थी जिसमें मेरी रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। लेकिन आज क्वारंटाईन समय पूरा होने के बाद आप सभी के समक्ष मौजूद हुआ हूं, मेरे स्वास्थ्य में किसी प्रकार की कोई गिरावट नहीं है। मैं प्रदेश की जनता से अनुरोध करता हूं कि शारीरिक दूरी का पालन करते हुए मास्क अनिवार्य रूप से धारण करें जिससे कोरोना से बचा जा सकें । मंत्री सिंहदेव ने कहा कि रायपुर, दुर्ग और राजनांदगांव में चिंताजनक स्थिति है।